Hyderabad doctor case: Accused Chintakunta demands dialysis from jail administration. One of the four accused in jail has sought treatment for kidney disease. Accused Chintakunta Chennakeshawulu is lodged in Cherlapally Jail in Hyderabad.
तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर उसकी निर्मम हत्या के चार आरोपियों में से एक ने जेल प्रशासन के सामने एक मांग रखी है। आरोपी चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू ने जेल प्रशासन के सामने अपने लिए डायलिसिस की मांग की है। दरअसल चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू किडनी की बीमारी से पीड़ित है। जिसके लिए उसने इलाज मुहैया कराने की मांग की है। आरोपी की इस मांग पर जेल अधिकारी ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।
#HyderabadDoctorcase #Hyderabadcaseaccused #accuseddialysis